लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का लखनऊ के अस्पताल में निधन हो गया है। गॉल ब्लेडर में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। मशहूर शायर मुनव्वर ने 71 वर्ष की उम्र में आज अंतिम सांस ली।
बीते ब्रहस्पति वार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज देर रात उनका निधन हो गया। खबरों की मानें तो साल 2017 में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत भी थी।