Google Mera Naam Kya Hai? मेरा नाम क्या है

क्या आप भी Google से अपना नाम जानना चाहते हैं? तो आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर कैसे गूगल आपका नाम बता सकता है। गौरतलब है कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इस पर  लोग रोज़ाना अपने सवालों को खोजते हैं। गूगल एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसको हर चीज के बारे में सबकुछ पता होता है। यह दुनिया का सबसे प्रचलित खोज इंजन है। क्या आप गूगल से अपना नाम जानना चाहते हैं तो बस गूगल पर सर्च करना होगा कि ‘मेरा नाम क्या है‘।

अब गूगल बताएगा आपका नाम

यदि आप अभी तक यह सोच रहे हैं कि गूगल को मेरा नाम कैसे पता चला! तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें एल्फाबेट का एक प्रोडक्ट है Google Assistant जो उपयोगकर्ता की हर जानकारी रखता है। गूगल हमें सुन‌ सकता है, हम क्या सर्च कर रहे हैं कहां पर रुके सहित तमाम जानकारी रखता है। अब सवाल यह उठता है कि गूगल हमारा नाम कैसे जानता है ओर यह कैसे काम करता है।

कैसे जानें गूगल से अपना नाम? (Google Mera Naam Kya hai)

यदि आपने हाल ही फ़ोन खरीदा है तो आपके फ़ोन में पहले से ही गूगल असिस्टेंट मौजूद होगा। यदि नहीं है तो प्ले स्टोर खोले और ‘Assistant’ सर्च कर इंस्टाल कर लें। इंस्टालेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप खोलें। इसके बाद नीचे माइक का बटन दबाकर गूगल से अपना नाम पूछें या “Google Mera naam kya hai” टाइप करें। अब कुछ ही क्षणों में Assistant आपको आपका नाम बता देगा। उदाहरण के लिए यदि आपका नाम दीपक है और आपके ईमेल आईडी पर भी आपका नाम राजीव ही है तो‌ इस स्थिति में गूगल आपका नाम राजीव बताएगा।

फ़ोन में ऐसे इंस्टाल करें गूगल असिस्टेंट

गूगल का नया और इस ख़ास फीचर एप में आप गूगल से किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं। यकीनन आपको ज़वाब मिलेगा। आप गूगल से अपना नाम या किसी भी सेलीब्रिटी या किसी भी देश के इतिहास या भुगोल की जानकारी ले सकते हैं।

  • सबसे पहले एप/प्ले स्टोर खोलें या assistant.google.com को खोलें
  • सर्च बाॅक्स में ‘Assistant’ लिखें
  • पहले नंबर पर दिखाए गए एप पर क्लिक कर इंस्टाल प्रकिया पूरी करें
  • इसके बाद इस एप को खोलें
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुनें
  • अब आप गूगल से अपना नाम तथा किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए सवाल पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bharat Me Kul Kitne Jile Hai

Google Mera Naam Kya Hai सवाल लाखों बार पूछा गया

21वीं सदी के इस आधुनिक युग में किसी भी सवाल जवाब इंटरनेट पर उपलब्ध है। हमें अगर किसी भी तरह की जानकारी लेनी है तो सबसे पहले Google करते हैं। हालांकि हम किताबों की मदद ले सकते हैं। लेकिन गूगल का एक असिस्टेंट नामक फीचर आपकी हर तरह के सवालों को समझने और तथा उत्तर देने में सक्षम है। गूगल का यह शानदार फीचर आपका नाम, आपके शहर का मौसम समेत विभिन्न प्रकार सहायता कर सकता है।

ऐसे पूछें मेरा नाम क्या है 

नाम संबंधित प्रश्नों के उत्तर में कई बार गूगल से गलती हो जाती है। क्योंकि इस सवाल के जवाब के लिए यह फीचर आपकी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करता है। हम जब भी अपना आनलाईन इमेल पता हेतु नया खाता बनाते हैं तो हमसे हमारा नाम पूछा जाता है। अब गूगल के पास हमारा क्या नाम है, हमारी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद है। अब ऐसी स्थिति में आपका दोस्त, भाई या रिश्तेदार आपके फ़ोन से अपना नाम पूछेंगे तो यकीनन गूगल को इसकी जानकारी नहीं होगी। ऐसे में गूगल उसे भी आपका ही बताएगा।

Google mera naam kya hai पर जवाब

गूगल को मेरा आपका नाम कैसे पता है?

जब भी हम कोई नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन खरीदते हैं तो इसे एक्सेस करने के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है, जिसे बनाते वक्त हमें अपना नाम व जन्मतिथि दर्ज करनी होती है। यह जानकारी गूगल के पास उसी दिन से चली जाती है।
गूगल असिस्टेंट क्या है?
यह गूगल का एक बेहतरीन उपक्रम है। इसकी मदद से आप किसी भी सवाल का किसी भी भाषा में ज़वाब पा सकते हैं। यह हमारी आवाज़ सुन कर सवालों के ज़वाब दे सकता है।