उत्तरकाशी: नगुण-भवान मोटर मार्ग पर चलती स्कूटी में लगी आग, जिंदा जली युवती

उत्तराखंड: उत्तरकाशी स्थिति नगुण-भवान मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात युवती की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि, युवती ने आत्महत्या के इरादे से पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई है। यह मामला अब दुर्घटना और आत्महत्या के बीच ही उलझा रह गया।

ग्रामीण भी मामले में कुछ नहीं कह पा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक स्कूटी सवार युवती इस घटना से पहले नजदीकी दुकान से माचिस खरीदी थी। इसके बाद कुछ ही दूरी लोगों ने स्कूटी जलते हुए देखी।‌‌ तथ्यूड थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली के मुताबिक यह घटना सुबह तकरीबन 11 बजे की है। जहां पुलिस को मामले की सूचना मिली।‌‌ जिसके बाद पुलिस एंबुलेंस सेवा के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि स्कूटी संख्या यूके 07 डीबी-8771 भवान की तरह जा रही थी। जहां पर स्कूटी में आग लगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button