उत्तरकाशी: ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, खराब पनीर बेचते पकड़ा गया नदीम अहमद

Photo of author
- Editor

उत्तरकाशी में नकली और मिलावटी धड़ल्ले से चल रही है। चंद रुपयों के लालच में दुकानदार ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से नहीं झिझक रहे। उत्तरकाशी पुलिस ने दुकानदार नदीम अहमद को अपर जिला तीर्थपाल सिंह की अदालत ने 15000 का जुर्माना लगाया है। दरअसल नदीम की दुकान से पनीर का सैंपल भेजा गया था वह, जांच में गुणवत्ता पर खरा नहीं उतरा।

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में स्थित नदीम अहमद की दुकान से बीते वर्ष तत्कालीन वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा वर्मा ने पनीर का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा था, जिसकी जांच में गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए एडीएम तीर्थपाल सिंह ने नदीम अहमद पर 15,000 का जुर्माना लगाया और तीस दिनों के अंदर जुर्माना नहीं जमा करने पर आरसी काटने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

साल 2022 में भेजे गए पनीर के सैंपल की रिपोर्ट अब सामने आई है।‌‌

About the Author
- Editor
This article was edited by hindulive.com editorial team.