उत्तराखंड मौसम: अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम अपडेट. उत्तराखंड में इस मानसून बादलों ने खूब कहर बरपाया है। लेकिन अब विदाई का समय करीब है और ऐसे में अभी भी प्रदेश में बारिश की कम संभावना है। मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों बाद प्रदेश समेत अन्य राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों से इस बार मानसून विदा लेने वाला है। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस मानसूनी सत्र में अन्य सीज़न के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।

सितम्बर में थमा बरसात का सिलसिला

मौसम विभाग द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2023 में कुल औसत से 17 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि राजधानी देहरादून, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी में इस मानसून खूब बारिश हुई है। कई इलाकों में लैंडस्लाइड और बाढ़ आने की खबरें भी आई। वहीं पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में सामान्य से कम वर्षा हुई है।

वहीं प्रदेशभर में अगस्त महीने में सामान्य से 6 प्रतिशत कम बरसात रिकार्ड की गई। इस मानसूनी सीजन में सबसे अधिक बारिश जुलाई में हुई, जो सामान्य की तुलना 32 फीसदी ज्यादा थी। अब इस साल का मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। पूर्वानुमान विभाग ने बताया कि मौसम अब शुष्क हो गया है। देहरादून समेत ऋषिकेश और हरिद्वार से मानसून ने विदाई ले ली है। अब मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। 

ad

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button