उत्तरकाशी: बगीचे में काम कर रही महिला पर भालू का हमला, हायर सेंटर रेफर

Photo of author
- Editor

उत्तरकाशी के भटवाडी़ विकासखडं के अंतर्गत भालू ने बगीचे में राजमा निकालने गई महिला को घायल किया है, घायल महिला सरोजनी देवी पत्नी संतोष की उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम धराली में अपने बगीचे में राजमा निकालने गई थी जिसमें भालू के ने हमला कर दिया जिससे कि महिला घायल हुई है जिसका उपचार सीएससी हर्षिल में किया जा रहा है। बताया गया कि गंभीर घायल महिला को हैली के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भेजा जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:

About the Author
- Editor
This article was edited by hindulive.com editorial team.