उत्तरकाशी में बस ने बुजुर्ग को कुचला, दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सड़क पर टहल रहे एक बुजुर्ग को बस ने रौंद दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बस को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें- चमोली की गुमशुदा महिला नैनीताल में मिली

जानकारी के अनुसार मुराडी गांव निवासी 80 वर्षीय नथु रोजाना की भांति सड़क पर टहल रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे टीजीएमओ की बस (UK07 PC 0787) ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर वाहन चालक को चौकी ले गई। एसआई विक्रम तोमर ने बताया कि पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है।

खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत

शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले के ग्राम नगान क्षेत्र में एक व्यक्ति का पैर फिसलने की वजह से गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से 150 मीटर खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुंच बनाई लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान सुदामा उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम – थान जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई।