Dehradun: स्कूल प्रबंधक ने बच्चों से पढ़ाई नमाज, घर से कोरमा लाने के दिए निर्देश

Photo of author
- Editor

उत्तराखंड के राजधानी देहरादून में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां स्कूल प्रबंधन ने ईद के मौके पर स्कूल पहुंचे बच्चों को नमाज पढ़ाई। इतना ही नहीं बच्चों को सफेद कुर्ता पजामा और टोपी पहने के साथ घर से कोरमा लाने के निर्देश दिए थे। हंगामा बढ़ने के बाद प्रधानाचार्य स्कूल से फरार हो गया। वही सोमवार को एक बार स्कूल दोबारा खोलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में धरने पर बैठकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मामला देहरादून स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल तथा गौतम इंटरनेशनल स्कूल का है जहां स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को सफेद कुर्ता पजामा और टोपी पहन कर आने को कहा गया साथ ही बच्चों को घर से कोरमा लाने की बात भी कही गई। आरोप तो यह भी है कि ईद के मौके पर स्कूल आए बच्चों से स्कूल प्रबंधन ने नमाज पढ़ाई।

यह भी पढ़ें- PM MODI को भगवान मानने में नहीं कोई बुराई, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी

 मामले की जानकारी मिलते ही अभिभावक भड़क गए। अभिभावकों का कहना है कि वहां के बच्चों से होली ना मनाने और हिंदू बच्चों से ईद पर सफेद कुर्ता पजामा लाने को कहा गया था। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। हंगामा बढ़ता देख प्रधानाचार्य फरार हो गए।

सोमवार को एक बार स्कूल खुलने पर हिंदूवादी संगठन स्कूल परिसर पहुंचे और धरने पर बैठकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि इससे पहले स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल परिसर में होली के खेलने पर रोक लगाते हुए बच्चों को रंग ना लाने की हिदायत दी थी।

About the Author
- Editor
This article was edited by hindulive.com editorial team.

Leave a Comment