Chamoli: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, नेपाली युवक गिरफ्तार

Photo of author
- Editor

उत्तराखंड के Chamoli जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेपाल का निवासी बताया जा रहा है और वर्तमान में भौंरीगाड थाना नंदानगर में निवास करता है।

यह भी पढ़ें- Chamoli: घर से लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने रायवाला से किया बरामद 

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को एक व्यक्ति ने थाना नंदानगर बस शिकायत दर्ज कराई की शुक्रवार रात्रि को पड़ोस में रहने वाले अर्जुन उर्फ मन बहादुर ने उसकी 14 वर्षीय बहन के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी/तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर मात्र 12 घण्टे के भीतर ही मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को थिरपाक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसे  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।  

आरोपी का विवरण

  • अर्जुन उर्फ मन बहादुर बम पुत्र श्री चैत बहादुर बम, निवासी-ग्राम सुनवाड़ा ग्राम पालिका पलाता, जिला-कालीकोट करणाली आंचल नेपाल, हाल पता भौंरीगाड थाना नंदानगर जनपद चमोली। 
About the Author
- Editor
This article was edited by hindulive.com editorial team.