Uttarkashi: पुलिस और प्रशासन टीम ने चलाया संयुक्त अभियान, सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सरल बनाने को लेकर उत्तराखंड सरकार और पुलिस लगतारा जुटी हुई है। इसी क्रम में उत्तरकाशी में पुलिस और प्रशासन टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। यह भी पढ़ें- यूरोप ...

Photo of author

आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सरल बनाने को लेकर उत्तराखंड सरकार और पुलिस लगतारा जुटी हुई है। इसी क्रम में उत्तरकाशी में पुलिस और प्रशासन टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया।

यह भी पढ़ें- यूरोप सिंगापुर तथा दुबई में रोड शो करेगी धामी सरकार, PM Modi करेंगे शुभारंभ 

उत्तरकाशी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन आगामी चारधाम यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने की तैयारियों में लगातार जुटा है। यात्रा के दौरान सुगम व बेहतर यातायात व्यवस्था के मध्यजर साेमवार को नायब तहसीलदार जोशियाडा व बाजार पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में नगर पालिका उत्तरकाशी, प्रशासन व पुलिस फ़ोर्स द्वारा गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव उत्तरकाशी मुख्यालय में जोशियाडा बाजार, लदाडी से लेकर रामबाड़ा पुल तक रोड पर अनावश्यक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले 05 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

 

About the Author