रुद्रपुर:- भाईचारा एकता मंच का गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का अभियान निरंतर जारी है इसी क्रम में आज प्रीत विहार की एक गरीब महिला राजवती को संगठन के कार्यालय में सिलाई मशीन देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया। संगठन के वरिष्ठ सदस्य राकेश तनेजा जी के सहयोग से भाईचारा एकता मंच की प्रीत विहार निवासी सदस्य राजवती को सिलाई मशीन देकर स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में मंत्री धन सिंह रावत ने किया कार्डियो यूनिट का उद्घाटन
इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा भाईचारा एकता मंच अब तक लगभग 100 महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ चुका है और 50 से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीन दे चुका है। संगठन आगे भी समाज के गरीब व कमजोर लोगों को आगे लाने के लिए प्रयासरत रहेगा।
इस अवसर पर संगठन की सह संयोजिका एवं जिला महामंत्री ममता श्रीवास्तव, सह संयोजिका शीला चौधरी, महिला महानगर अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष उमेश भारती, सुरेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।