भू-कानून और मूल-निवास रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक

देहरादून। उत्तराखंड में मूल निवास और भू कानून का मुद्दा गर्माता जा रहा है। यूकेडी और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को राजधानी देहरादून मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करते हुए तांडव रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने दल के केंद्रीय पदाधिकारियों सहित करीब चार दर्जन लोगों को हिरासत में लिया।

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे, उत्तराखंड क्रांति दल और विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य परेड ग्राउंड में भारी संख्या में एकत्र हुए। रैली में टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, विकासनगर, जौनसार, कुमाऊं समेत कई क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारी राज्य आंदोलन के दौर के गीत गाते हुए करीब 12 बजे सीएम आवास की ओर बढ़े।

लोगों का हुजूम परेड ग्राउंड से एस्लेहॉल, राजपुर रोड, दिलाराम चौक, न्यू कैंट रोड होते हुए हाथीबड़कला पहुंचा, जहां पहले से तैनात पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका। इस पर आक्रोशित भीड़ बैरिकेडिंग पर चढ़ गई, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कुछ आंदोलनकारी घायल भी हुए।

नहीं मिलने आए सीएम धामी

आंदोलनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं उनकी समस्याएं सुनने आएं। इसी बीच, पुलिस ने उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, और त्रिवेंद्र पंवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में कोर्ट के समीप छोड़ दिया गया।