उत्तराखंड के 1500 युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी

विदेश में उत्तराखंड के युवाओं को नौकरी मुहैया करने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। कोई आप उत्तराखंड के 1500 युवाओं को दिसंबर महीने तक विदेश में प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है जिसे लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में सेतु और कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की।

ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अब तक हुए प्रयासों पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विदेश में प्लेसमेंट लक्ष्य को दिसंबर महीने तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने छात्र-छात्राओं को सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करते हुए कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित कोर्स में प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान यह भी बताया गया की 23 छात्रों को केयर गिवर के रूप में जापान में प्लेसमेंट के लिए भेजा जा चुका है जबकि 30 नर्सिंग स्टाफ का बैच 10 अगस्त तक जापान के लिए प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर देगा।

नए बैच का प्रशिक्षण शुरू 

मुख्य सचिव ने जल्द ही नए बैच का प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश दिए हैं जिससे दिसंबर महीने तक 1500 युवाओं को प्लेसमेंट देने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। कौशल विभाग की ओर से ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए नेवीस, जेनीरस, इन्वर्टीज और लर्नेट चार एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है। मुख्य सचिव ने ओपन एडवरटाइजमेंट जारी करने तथा संबंधित शैक्षिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए। 

सिखाई जाएगी अंग्रेजी 

अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम से वंचित रहना पड़े इसलिए आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स संचालित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं में छात्रों के प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी भी मुख्य सचिव को दी गई और यह भी बताया गया कि जल्द ही जापान, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के साथ आयरलैंड में प्लेसमेंट के लिए चार बैच प्रशिक्षित किया जा रहे हैं।

Bhupi Panwar

करीब पांच वर्षों का अनुभव विशेष रूप से उत्तराखंड की सांस्कृतिक, भोगोलिक और आर्थिक स्थिति की जानकारी पर मजबूत पकड़। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बीए जर्नलिस्म में स्नातक डिग्री प्राप्त।
Back to top button