Headlines: बांग्लादेश में क्या है हिंदुओं का हाल, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अपने ही देश में लूट पाट कर रहे उपद्रवी अब अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट कर रहे हैं। भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 27 राज्यों के हिन्दू डर के साए में है। पीएम हसीना शेख़ के देश छोड़ने के बाद कट्टरपंथियों ने अब अल्पसंख्यकों को निशाने पर ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक 4 मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई।
इस्कॉन सहित 4 मंदिरों में तोड़फोड़
पीटीआई के अनुसार अबतक इस्कान मंदिर और काली माता मंदिर सहित चार मंदिर में मूर्तियां खंडित कर आग के हवाले कर दिया। बांग्लादेश में 7 फीसदी हिन्दू रहते हैं जिनपर हमेशा ही हमले होते रहे हैं लेकिन अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सोशल मीडिया पर बचाने की गुहार लगा रहे हैं। यहां बीते कल हिन्दू और सिख व्यापारियों के दुकानें लूटने के बाद जलाई गई।
बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए पडोसी देश की हालात पर चिंता जताते हुए भारत में सीएए की अति आवश्यकता का जिक्र किया।
हसीना शेख़ सरकार के दो नेताओं की हत्या
अराजक तत्वों ने आवाम लीग के दो नेताओं की पीट पीट कर हत्या कर दी। इसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।