देहरादून। उत्तराखंड राज्य सरकार ने रक्षाबंधन से पहले कर्माचारियों को खुशखबरी दे दी है। शुक्रवार को वित्त सचिव ने 5वां और छठा वेतन पा रहे स्वायत्तशासी निकायों का महंगाई भत्ता 9 से 16 फीसदी बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशानुसार छठवां वेतनमान पा रहे सरकारी कर्मचारियों का 1 जनवरी 2024 से 9 प्रतिशत डीए बढाया जाएगा। जो पिछले साल जुलाई 2023 में 230 प्रतिशत था वह बढ़कर 239 प्रतिशत किया गया है। जबकि पांचवां वेतनमान वाले कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा।
गौरतलब है कि आदेश शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन चल रहे सभी शिक्षण संस्थानों के कार्मिकों पर भी लागू होगा। जारी अधिसूचना के मुताबिक हाईकोर्ट जज, लोकसेवा आयोग सदस्य व अध्यक्ष, स्थानीय निकाय उपक्रम आदि पर डीए में इजाफा स्वत लागू नही होगा। संबंधित विभाग इसके लिए आदेश जारी करेगा।
नगद एरियर भुगतान