महिंद्रा बोलेरो बनी नेताओं की पहली पसंद, जानिए क्या है ख़ास
भारत में महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) नेताओं को ख़ूब भाति है क्योंकि यह दमदार इंजन और शानदार माइलेज के साथ आती है। दूसरी चीज जो लोगों आकर्षित करती है वो है इसका धांसू लुक। कंपनी जल्द ही इसका नया अवतार भारत में लांच करने जा रही है जो बोलेरो कार पसंद करने वालों के अच्छा विकल्प बन सकता है।
महिंद्रा बोलेरो में अब ग्राहकों को 9 सीटों और ज्यादा स्पेस प्रदान करती है। इंटीरियर में ड्राइविंग सीट जो स्वतंत्र एडजस्टेबल है, एंटी ग्लेयर आईआरवीएम, पावर विंडोज और आर्मरेस्ट जैसे कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं एक्सटीरियर डिजाइन पर नजर डालें तो फ्रंट ग्रिल को क्रोम फिनिश के साथ दिया जाता है, शानदार व्हील कवर, साइड बॉडी क्लैडिंग, मार्डन हेडलैंप तथा फॉग लैंप भी दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: इस दिन लाॅन्च होगी 5 दरवाजे वाली थार, वीडियो में देखिए कार का धांसू लुक
यह कार इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, पावरफुल इंजन के साथ यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर (20 kmpl) की माइलेज देती है। यह पैट्रोल तथा डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बेस माॅडल की एक्स शोरूम प्राइज (Mahindra Bolero Price) 9.79 लाख रुपए से शुरू होती है। अगर आप भी बेहतरीन माइलेज के साथ एक 9 सीटर कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा विकल्प बन सकता है।