उत्तराखंड में कांवड़ियों का तांडव, रुड़की में की तोड़फोड़

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला, जहां कावड़ियों ने एक ई रिक्शा चालक को रोककर उसकी जमकर पिटाई की और फिर रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिसकर्मी भी उन्हें समझाते रहे लेकिन उन्होंने एक न सुनी और लगातार ई रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पट्टी के पास एक ई रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर आ रहा था कि इसी दौरान ई-रिक्शा किसी कांवड़िया से टकरा गया। जिससे कांवड़िए को हल्की चोटें आई। जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने पहले ई रिक्शा चालक को पीटा और फिर रिक्शा के साथ तोड़फोड़ कर दी। इसी दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को समझने की काफी प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस की एक ना सुनी और तोड़फोड़ जारी रखी। इसके पास घायल कांवड़िए और घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ad

Bhupi Panwar

करीब पांच वर्षों का अनुभव विशेष रूप से उत्तराखंड की सांस्कृतिक, भोगोलिक और आर्थिक स्थिति की जानकारी पर मजबूत पकड़। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बीए जर्नलिस्म में स्नातक डिग्री प्राप्त।
Back to top button