NPCIL NAPS Recruitment 2024: 74 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NPCIL ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें Nurse, Engineer, टेक्नीशियन के पद पर इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आनलाईन जमा कर सकते हैं। इसमें कुल 74 रिक्त पदों को भरा जाना है। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी।

इस आर्टिकल में हम आपको NPCIL NAPS Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। आवेदक के पास क्या दस्तावेज़ होने चाहिए। आवेदक किन पदो के लिए आवेदन कर सकता है। इस तरह की पूरी जानकारी जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े।

NPCIL NAPS Recruitment 2024 के Education Qualification

Post Name Education Qualification
Nurse-Aआवेदक के पास GNM या Bsc Nursing की डिग्री होनी चाहिए।
Category-I Stipendiary Traineeआवेदक के पास डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स होना चाहिए या फिर BSC की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसके 60% से अधिक मार्क होने चाहीए।
Category-II Stipendiary Traineeआवेदक ITI या फिर 12th Non Medical फील्ड से होना चाहिए।
X-Ray Technicianआवेदक के पास Radiography का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए।

Important Dates

Application Start Date16 जुलाई 2024
Application End Date5 अगस्त 2024

Age Limit

Post Name Age Limit
Nurse-A18-30 Years
Category-I Stipendiary Trainee18-24 Years
Category-II Stipendiary Trainee18-30 Years
X-Ray Technician18-30 Years

NPCIL NAPS Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए सबसे पहले आनलाईन माध्यम से आवेदन भरना होगा। इसके बाद आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा देनी होगी। उसमें जो अभ्यार्थी पास होंगे वे सभी मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। उसके बाद उन्हें जाब लेटर मिल जाएगा।ज़रूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र 

  • पासपोर्ट साइज फोटो 

  • आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदन कैसे करें

    • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
    • उसके बाद आपको होम पेज पर नवीन पंजीकरण हेतु क्लिक करें का बटन दिखाई देगा।
    • उस पर क्लिक कर दीजिए ।
    • उसके बाद नया पेज़ खुल जाएगा अब उसमें आपको ज़रूरी जानकारी और ज़रूरी दस्तावेज के साथ फीस का भुगतान कर देना है।
    • इस तरह से आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हो।

    Bhupendra Sahu

    A Journalist by profession and an excellent writer with a work experience of about 5 years. Has completed his Bachelor Degree in Journalism in digital media public relations.Has also worked with many of the renowned channels along with the Jagran Media.
    Back to top button