सोशल मीडिया में आए दिन कई गेमिंग ऐप्स से पैसे कमाने का प्रचार तो आपने देखा ही होगा। मगर इन दिनों लगातार फ्रॉड केस दर्ज होने की वज़ह से लोग इस प्रकार के ऐप्स से बचने की कोशिश करते हैं मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड के दीवान सिंह ने 2 करोड़ रुपए जीतकर बहुत लोगों के डर को दूर कर दिया है।
दरअसल आए दिन ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम 11 (Dream 11) से पैसे कमाने की खबरें सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर ड्रीम 11 पर टीम बनाकर दो करोड़ रुपए जीतकर उत्तराखंड के दीवान सिंह का नाम भी लिस्ट में शामिल हो गया है।
उत्तराखंड के दीवान सिंह ने जीते 2 करोड़
ड्रीम 11 ऐप पर यूजर्स अपनी मनपसंद टीम तैयार करते हैं उसमें से जो टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहती है वह इनाम जीत जाती है। इस बार दीवान सिंह ने बीते दिनों चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के मैच में मात्र 39 रुपए लगाए थे और एक ही झटके में 2 करोड़ रूपए जीत लिए। मिली जानकारी के अनुसार दीवान सिंह उत्तराखंड (Diwan Singh) के चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के रहने वाले हैं, और फिल्हाल वो दिल्ली के एक होटल में काम करते हैं।
फिल्हाल वो इस खुशी के मौके पर अपने गांव लौट रहे हैं, और गांव वाले उनकी इस खुशी में जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुई है। इस बात की पुष्टि गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी ने साझा की है।उन्होंने बताया की दीवान के परिजन बहुत खुश हैं और गांव में जश्न का माहौल है।