8th Pay Commission: क्या बजट में केंद्रीय कर्मचारियों की मांगे पूरी हुई? पढ़ें अपडेट

UPDATE: लम्बे समय से केंद्रीय कर्मचारियों 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की मांग कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल का 7वां केंद्रीय बजट सत्र (Budget Session 2024) मंगलवार को पेश किया गया है, टैक्स स्लैब (Tax Slab) में बडा बदलाव, गोल्ड पर वेट कम सहित कई फैसले लिए गए। लेकिन सेंट्रल पे कमीशन को लेकर फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है। देशभर के करीब 49 लाख कर्मचारी व 67 लाख पेंशनभोगी 8वें वेतन के गठन के इंतजार में हैं। 

7वें केंद्रीय बजट में इस बात की पूरी आशंका जताई जा रही है कि देशभर में आठवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा, केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर वाली मांग है, जो वर्तमान में 2.57 है । कर्मचारी इसे काफी अरसे से 3.68 कराने की मांग कर रहे हैं।

Bhupendra Sahu

A Journalist by profession and an excellent writer with a work experience of about 5 years. Has completed his Bachelor Degree in Journalism in digital media public relations.Has also worked with many of the renowned channels along with the Jagran Media.
Back to top button