80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और धमाकेदार एंट्री के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V40 का 5G smartphone
Vivo V40 Series Launch in India: वीवो ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें 50MP के मेन लेंस वाला रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vivo V40 Pro Price-
Vivo V40 Pro को फिलहाल कंपनी की तरफ से 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 49,999 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 55,999 रुपए खर्च करने होंगे। Vivo V40 Pro ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है। सेल के लिए कंपनी ने 13 अगस्त की तारीख तय की है।
Read Also:-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Tata Curvv EV की जबरदस्त कार
50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा
स्मार्टफोन मेकर वीवो ने इन स्मार्टफोन्स की कैमरा डिटेल फ्लिपकार्ट के जरिये शेयर कर दी हैं। Vivo V40 Pro के बैक पैनल पर 50MP वाले तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। जिसमें 50MP IMX921 मेन कैमरा, 50MP IMX816 टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन का टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल और 50X डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा।
80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और धमाकेदार एंट्री के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V40 का 5G smartphone
Vivo V40 सीरीज डिजाइन (ऑफिशियल)
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी साइट पर अपकिंग वीवो वी40 सीरीज के दोनों फोन की तस्वीरों को लाइव कर दिया है, जिससे डिजाइन का खुलासा हो गया है। वेबसाइट पर सामने आई तस्वीरों के अनुसार दोनों फोन में जैसा डिजाइन होगा। इनमें एक नया कैमरा बम्प दिया जाएगा, जिसकी मोटाई 7.58 मिमी होगी। वहीं, वीवो वी40 प्रो दो कलर ऑप्शन: टाइटेनियम ग्रे और गंगा ब्लू में उपलब्ध होगा। वहीं, वीवो वी40 में लोटस पर्पल फिनिश के साथ तीन कलर ऑप्शन में आएगा।
Read Also:-जोरदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Kia Carnival की जबरदस्त कार
Vivo V40 के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V40 को पहले से ही कई सिलेक्टेड मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए नीचे हम आपको डिवाइस के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
डिस्प्ले: Vivo V40 5G फोन में 6.78-इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz की रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2800 × 1260 का स्क्रीन रिजॉल्यूशन प्रदान किया गया है। वहीं, इसका डिजाइन चीन में पेश की गई Vivo S19 सीरीज से मिलता जुलता है।
प्रोसेसर: मोबाइल में दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और Adreno 720 जीपीयू को सेटअप किया है। जिससे यूजर्स को बढ़िया अनुभव मिलेगा।
Read Also:-VIVO और OPPO का सूपड़ा साफ करने आ गया iQoo Z9s का 5G smartphone
स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक LPDDR4X रैम और 512जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की पेशकश की गई है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo V40 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड Zeiss लेंस, ऑरा लाइट के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
बैटरी: स्मार्टफोन में यूजर्स को 5,500 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है इस बड़ी बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। जबकि कंपनी ने बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है।
80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और धमाकेदार एंट्री के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V40 का 5G smartphone
अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं।
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo V40 लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।