बुधवार को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।
8 लोगों की मौत
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में 1, टिहरी गढ़वाल में 2, चमोली में एक और हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में 3 लोगों की मौत हुई है।
हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में बारिश की वजह से एक गांव में मकान ढह गया। मकान के मलबे के नीचे दबने से तीन व्यक्तियों की मौत तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बहादराबाद के भारपुर गांव में हुई इस घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
टिहरी गढ़वाल जनपद के घनसाली के जखनयाली गांव में देर रात बादल फटने की वजह से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि बारिश और अंधेरा होने की वजह से नुकसान का पता नहीं चल पा रहा है।
वही चमोली जनपद के देवचोली नामक स्थान पर एक मकान गिर जाने से एक महिला और एक बच्चा लापता हो गया है। आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जनपद में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अधिकतर जानकारी प्रतीक्षारत!
बुधवार शाम को राजधानी देहरादून में भी जमकर बरसात हुई। बरसात की वजह से महानगर के नदी नाले और नालियां उफान पर आ गई। राजधानी देहरादून के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नजदीक एक व्यक्ति के नाले में बहने से मृत्यु हो गई।
सीएम धामी ने संभाली कमान
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में अतिवृष्टि की लगातार निगरानी कर रहे हैं उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं तथा लोगों से अपील कि आवश्यक कार्य होने पर भी घरों से निकले।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और वहां जारी राहत बचाव कार्य की जानकारी ली। सीएम धामी ने खराब मौसम के मध्य नजर रखते हुए जिलाधिकारी को चार धाम यात्रा के संबंध में अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा है।
चारधाम यात्रा स्थगित
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर ने गुरुवार एक अगस्त के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी है। इसके अलावा ऋषिकेश और हरिद्वार में स्थित चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र में पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार को बंद रहेगी।