उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी का अनोखा मामला सामने आया है जहां 70 वर्षीय ससुर ने अपनी 28 वर्षीय बहू से शादी कर ली है। दोनों के विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है।
12 वर्ष पूर्व पत्नी की मौत
मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के छपिया उमराव गांव का बताया जा रहा है। जहां बड़हलगंज थाने में तैनात चौकीदार कैलाश यादव की पत्नी की मौत करीब 12 वर्ष पूर्व हो गई थी और कुछ समय बाद उनके तीसरे बेटे की भी मौत हो गई। जिसके बाद उनके बेटे की पत्नी पूजा अकेली रहने लगी।
बहू की दूसरी शादी
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ससुर कैलाश यादव ने बहू पूजा की दूसरी शादी करवा दी थी लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं टिक सकी और बहू घर लौट आई और अपने पूर्व पति के घर में रहने लगी। जिसके बाद ससुर ने बहू के भविष्य को देखते हुए बहू को पत्नी बनाने की ठानी।
मंदिर में लिए सात फेरे
छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय ससुर का दिल 28 वर्षीय बहू पर आ गया और समाजिक बंधनों को तोड़ते हुए मंदिर में चुपचाप शादी कर ली। माना जा रहा कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना है। सोशल मीडिया के जरिए यह मामला गांव और थाने तक पहुंचा। थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया कि मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंची है। यह दो लोगों का मामला है और यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच करेगी।
उत्तर प्रदेश में हुई ससुर-बहू की शादी, वायरल हो रही फोटो|
– ससुर की उम्र 70 तो बहू है 28 साल की, रजामंदी से हुई शादी|
– कैलाश यादव की पत्नी की 12 साल पहले मौत हुई थी। उनके 4 बच्चे हैं और पूजा का पति तीसरे नंबर का बेटा था, उसकी भी मौत हो चुकी है|
– हो रहीं हैं कई तरह की बातें| pic.twitter.com/vVORJwMOUs— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) January 27, 2023