7 ESI hospital in uttarakhand. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में दूर दूर स्थित गांवों में रहने वाले लोगों और श्रमिकों के लिए एक राहत भरी खबर है कि अब इन्हें इलाज़ के लिए दिल्ली मुंबई के बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उत्तराखंड सरकार इन लोगों के लिए जल्द ही 7 पहाड़ी जनपदों में ईएसआई अस्पताल और डिस्पेंसरी (Dispensary) खोलने की तैयारी में है। इतना ही नहीं इसके लिए अब श्रम विभाग ने अस्पताल बनाने की योजना को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है , जिसके लिए वित्त विभाग की ओर से भी अनुमति मिल चुकी है।
प्रदेश के ये सभी जनपद आजतक ईएसआई हॉस्पीटल और डिस्पेंसरी से वंचित हैं। जिससे प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड चुकी है सरकार के इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इन अस्पतालों के निर्माण के बाद परिस्थितियां काफी हद तक सुधर जाएगी। वहीं राजधानी देहरादून और ऋषिकेश शहर के अस्पताल में भीड़ कम हो जाएगी।
इन जिलों में खुलेंगे ईएसआई अस्पताल
बता दें यह सभी हास्टल केंद्रीय सरकार के सहयोग से प्रदेश के 7 पर्वतीय जिलों में खोले जाएंगे। इनके निर्माण से स्थानीय लोगों को तो राहत मिलेगी है बल्कि दूसरे अस्पतालों में मरीजों की भीड़-भाड़ भी कम हो पाएगी। श्रम विभाग के सचिव ने बताया कि केंद्र से योजना को हरी झंडी मिलने के बाद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और पौड़ी में इएसआई डिस्पेंसरी खोलने का काम शुरू किया जाएगा।