Ofमहिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बेस्ट सेलिंग अफरोडिंग कार थार को जल्द ही बाजार में लांच करने जा रहा है यह कार अब 5 दरवाजों (5 Door Thar) के साथ मार्केट में आने वाली है। आपको मालूम हो कि भारत में जिस महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को आप रोड़ पर दौड़ती हुई देखते हो उसमें केवल 3 ही दरवाजे होते हैं।
तीन दरवाजों में एक ड्राइवर तथा राइट साइड में बैठे पैसेंजर के लिए भी दिए भी दरवाजा दिया गया है लेकिन अगर किसी को ड्राइवर के पीछे बैठना हो तो उसे आगे की सीट को फोल्ड करके पीछे जाना पडता है। महिंद्रा अब इसी कमी को पूरा करने के लिए अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए इंडिविजुअल दरवाजा दे रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस साल के मिड में ही इसे बाजार में उतार देगी। थार के दीवानों के लिए एक और खुशखबरी है कि महिंद्रा थार के अपग्रेडेड वर्जन में सनरूफ देखने को मिलेगी जो इस गाड़ी में चार चांद लगाने वाली है।