धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में एंट्री ले रही KTM 890 Duke R, जानिए इसकी कीमत KTM 890 Duke R नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए केटीएम कंपनी के द्वारा लांच हुई एक जबरदस्त बाइक की जानकारी लेकर आए हैं जिसमें केटीएम कंपनी के द्वारा धाकड़ इंजन दिया गया है। इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस सभी का दिल जीतने में सक्षम रहेगी तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।
धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में एंट्री ले रही KTM 890 Duke R, जानिए इसकी कीमत
KTM 890 Duke R इंजन
दोस्तों बात करें इसके इंजन के बारे में तो केटीएम कंपनी के द्वारा इस शक्तिशाली इंजन के साथ पेश किया गया है जहां इसमें 889 cc का तगड़ा इंजन दिया गया है। 4 सिलेंडर वाला यह इंजन 9250 आरपीएम पर 121 hp की पावर और 7750 आरपीएम पर 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसका ताकतवर इंजन बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाता है।
KTM 890 Duke R फीचर्स
दोस्तों फीचर्स की बात करते इसमें फीचर्स भी काफी कमल के देखने को मिलते हैं जहां इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया गया है जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ऑडोमीटर जैसे इंस्ट्रूमेंट देखने को मिल जाएंगे। इसके फ्रंट एवं रेयर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। दोस्तों इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं इसका लुक और डिजाइन भी धांसू बनाया गया है।
धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में एंट्री ले रही KTM 890 Duke R, जानिए इसकी कीमत
KTM 890 Duke R कीमत
दोस्तों अब बात करें कीमत की तो केटीएम कंपनी के द्वारा इस 14.50 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया गया है। जहां अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे इसकी ऑन रोड कीमत पर खरीद सकते हैं या फिर इसे आप फाइनेंस प्लान की सुविधा पर खरीद सकते हैं।