आज की डेट में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसका बैंक में खाता ना हो। किस बैंक में खाता है ओर एक पहचान पत्र के तौर पर काम आने वाली चीज 'पासबुक' होती है। भारतीय रिजर्व बैंक जिसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है, हर साल कुछ ना कुछ अपडेट निकालता रहता है। आइए जानते हैं बैंक ने हाल में कौनसी अपडेट निकाली है ओर बैंक पासबुक से जुड़ी खबरें क्या हैं।