उत्तराखंड मौसम अपडेट: बर्फबारी से सफेद चादर से ढक गया यह इलाका

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते मौदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। शनिवार देर रात हुईं बर्फबारी के बाद रविवार को चटक धूप निकली। मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले दो दिन वर्षा और बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

शनिवार को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, औली, गौरसों बुग्याल, फूलों की घाटी व अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद रविवार सुबह चटक धूप खिली।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में 26 और 27 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।अनुमान है कि उच्च पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। 2 दिन के लिए गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार है। इसके चलते मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।